Covid 19 Vaccine के लिए Online Registration कैसे करे ? 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालो को भी लगेगा Corona वैक्सीन

 दोस्तों भारत में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है | ऐसे में वैक्सीन बहुत ही जरुरी हो जाता है | कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम उम्र वालो के साथ साथ बच्चो में भी देखा जा सकता है |  

जिनको नहीं पता है कि Covid 19 Vaccine के लिए Online Registration कैसे करें उनके लिए ही ये लेख है | इस ब्लॉग से पूरा सीख जायेंगे कि कैसे ऑनलाइन कविड 19 इंजेक्शन के लिए आवेदन करे ? 

वैक्सीन के लिए कौन रजिस्टर कर सकता है ? (How To Register For Covid 19 Vaccine ) 

रजिस्ट्रेशन करने से पहले ये जाना जरुरी है की कौन कौन वैक्सीन के लिए  रजिस्ट्रेशन करा सकता है |  तो चलिए जानते है -

पहले चरण में 60 से अधिक उम्र के लोग उसके साथ ही 45 से ज्यादा उम्र के लोग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित थे उनको Covid 19 Vaccine लगाया गया |  
      दूसरे चरण में 45 से अधिक उम्र के सभी लोगो को भी वैक्सीन लगाना शुरू किया गया | 

तीसरे चरण में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगो को भी Covid 19 vaccine लगाया जाना है | 

Covid 19 vaccine के Side Effects )


इस वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट्स है जो रिपोर्ट किये गए (Source WHO) जिन्हे Vaccination के बाद साइड इफेक्ट्स हुए वो बहुत काम समय के लिए हुआ और जल्द ही ठीक भी हो गया | ये कुछ साइड इफेक्ट्स है जो कॉमन है 
  • बुखार ( Fever )
  • थकान (Fatigue )
  • सर दर्द (hedache )
  • मांसपेशियों में दर्द ( Muscle Pain )
  • ठण्ड लगना ( Chills )
  • दस्त ( Diarrhoea )
  • इंजेक्शन वाले जगह पर दर्द होना ( Pain At The Injection Site )
Who के अनुसार इसके कुछ गंभीर और लम्बे समय तक के साइड देखे गए है जिसका अनुपात बहुत ही कम है | तो वैक्सीन लगने के पहले ये जानकारियां होनी जरुरी है | 

Covid 19 Vaccine -Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

Covid 19 Vaccination के लिए दो प्रकार से Registration कर सकते है | 

  • आरोग्य सेतु एप्प से 
  • Govt ऑफिसियल Site - Cowin.gov.in

Aarogya Setu App से Registration कैसे करे ?

  • आरोग्य सेतु एप्प ओपन करे | 
  • ऊपर दांयी तरफ Cowin का विंडो मिलेगा ,उस पर क्लिक करे 
  • उसके बाद 3 विकल्प होंगे उसमे से दूसरा Vaccination (Log In /Register ) पर क्लिक करे | 
  • फिर अपना मोबाइल नंबर डालें , जो चालू हो | 
  • फिर OTP मोबाइल पर आएगा , उसे डाल दे | 
  • फिर फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको ID टाइप डालना  है जैसे क़ि आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड , पैन कार्ड आदि 
  • फिर जो भी आईडी चुनेंगे उसका नंबर डालना है | 
  • उसके बाद जिसको वैक्सीन उसका नाम और लिंग चुनना है उसके बाद जन्म वर्ष डालेंगे | 
  • फिर रजिस्टर पर क्लिक करते है | 
  • अगले पेज में shedule का विकल्प मिलता है उसमे क्लिक करने के बाद  shedule Now पर क्लिक करते है |
  • उसके बाद पिन कोड डालना होता है जिससे आपके सभी नजदीकी covid 19 centre show होने लगते है  | 
  • इनमे से आप अपने नजदीकी सेंटर चुन सकते है ,ध्यान रखे क़ि पैसे और फ्री दोनों है , पैसे वाले में नील कलर में Paid लिखा हुआ है | 
  • अपने अनुसार vaccination सेंटर चुनने के बाद आपको डेट चुनना होगा | 
  • फिर टाइमिंग चुने | 
  • इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा | 
  • Add More पर क्लिक करके एक ही फ़ोन नंबर से आप 4 लोगो का रजिस्ट्रेशन कर सकते है | 

Cowin.gov.in Official साइट से कैसे करे रजिस्ट्रेशन ( Covid 19 Registration Process In India ) 

  •  सबसे पहले गूगल में जाकर Cowin.gov.in  type करना है फिर Register Yourself में क्लिक करना है | 
  • फिर Register Or Sign In For Vaccination का विकल्प मिलता है जिसमे चालू मोबाइल नंबर डालते है | 
  • उसी मोबाइल पर OTP आता है उसे भी डाल देते है और Verify पर क्लिक करते है | 
  • बाकी सभी प्रोसेस आरोग्य सेतु एप्प के रजिस्ट्रेशन जैसा ही है | 
  • वेरीफाई करने के बाद Id टाइप डालना है उसका नंबर डालना है | 
  • फिर नाम लिंग और जन्म वर्ष भरकर रजिस्टर पर क्लिक करना है | 
  • उसके बाद Shedule में क्लिक करके Shedule Now पर क्लिक करते है | 
  • फिर सभी नजदीकी Corona Vaccination Hospital (Centre) दिखाई देगा | 
  • यहाँ पर आपको फ्री और paid दोनों विकल्प मिलेंगे | 
  • आप अपने अनुसार नजदीकी सेंटर चुनकर डेट चुन ले | 
  • उसके बाद आपको टाइमिंग चुनना होगा | जिससे आपको Refrence Id मिल जायेगा | 
  • इस Refrence Id को लेकर चुने हुए डेट और टाइम पर सेंटर में जाकर  
     Covid 19 वैक्सीन का Dose लगवाए | 
  • आप अपने Vaccination का सर्टिफिकेट  भी यही से Download कर सकते है | 
अगर आपको वीडियो देखकर समझना है कि Covid 19 Vaccine के लिए Online Registration कैसे करे  तो इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते है | 














कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box

Recent Post

ऑनलाइन राखी कैसे बेचें? एक सम्पूर्ण गाइड 2025 | Sell Rakhi Online in Hindi

रक्षाबंधन का त्योहार भारत में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस खास अवसर पर हर साल लाखों लोग राखी खरीदते हैं, और आज के डिजिटल युग में ज्यादा...