छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन शराब कैसे खरीदें?
इसके लिये आपको छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बनाये ऑफिसियल साइट csmcl.in सर्च करना है या फिर csmcl app डाउनलोड करना होगा।
Csmcl Site ya App में जाकर नये ग्राहक हैं तो पंजीयन करना पड़ेगा । इसके आपको अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड ,अपना पूरा पता देना होगा और पासवर्ड जो आप याद रख सको वैसा पासवर्ड डालना होगा । इस तरह से आपका पंजीयन हो जायेगा
पंजीयन होने के बाद आपको उसी मोबाइल नंबर को डालना है और पासवर्ड डालकर लाॅगिन करना है । फिर आपको देशी शराब, विदेशी शराब ,प्रीमियम शराब के विकल्प मिल जायेंगे ।
इसमें अपनी पसंद चुनने के बाद आपको वो शराब दुकान चुनना होगा ,जहाँ से आपको मँगाने है । वो आपके पते से 15 Km के दूरी के अंदर होना चाहिये ।
इसके बाद आपको अपने इस अकाउंट में पैसा डालना होगा । चाहे वो डेबिट कार्ड से हो पेटीएम से हो गूगल पे से हो । जिसमें आपको गेटवे का चार्ज लग सकता है साथ ही डिलीवरी और जीएसटी चार्ज लगभग 118 रूपये अलगा देना होगा।
पैसा डालने पर ये आपके इस बनाये हुये अकाउंट के वालेट में रहेगा । आर्डर करने पर आपके पास ओटीपी भी आयेगा। जिसे आपको डिलीवरी ब्वाॅय को देना और इधर अकाउंट से पैसा कट जायेगा और डिलीवरी कन्फ़र्म हो जायेगा। इस तरह से आपको Online Daru मिल जायेगा
Csmcl Site और App हुआ Crash
पहले ही दिन सिर्फ Raipur से लगभग 50000 से ज्यादा Online Sharab आर्डर किये गये। तो आप पूरे छत्तीसगढ़ से ऑर्डर का अंदाजा लगा सकते हो । csmcl app को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कियाा है ।
पहले दिन बहुत ज्यादा लोड को ये साइट और एप संभाल नहीं पाया और क्रैश हो गया।
समस्या और समाधान
- इसमें आर्डर के लिए पैसे डालने पर अकाउंट वॉलेट में पैसा दिखाई नहीं दे रहा |
- साइट बहुत स्लो हो गया है | लोगो को आर्डर डालने में बहुत समस्या हो रही है |
- कस्टमर केयर का नंबर नहीं लग रहा है |
- इसमें रिफंड का ऑप्शन शो नहीं कर रहा है | लोग रिफंड लेना चाहते है लेकिन वो विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है |
- साइट और एप्प को बेहतर बनाना चाहिए |
- ज्यादा डिलीवरी बॉय होने चाहिए |
- साइट में पेमेंट डालने के बाद शो होना चाहिए |
- हेल्पलाइन नंबर भी 4 से 5 होना चाहिए |
- नीचे दिए गए वीडियो से भी आप पूरी जानकारी ले सकते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box