Online Navratri Shopping kaise kare ? Amazon Great Indian Festival | ऑनलाइन नवरात्री शॉपिंग


दोस्तों अगर आप भी अगर जानना चाहते है कि Online Navratri Shopping Kaise Kare , तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है | इस बार नवरात्री में कोरोना महामारी के चलते हमेशा की तरह भीड़ देखने को शायद न मिले | इस बार ज्यादातर लोग ऑफलाइन शॉपिंग की जगह ऑनलाइन नवरात्री शॉपिंग ज्यादा कर सकते है और अगर आप भी उनमे से एक है तो  मै यहाँ आप लोगो को बताने वाला हूँ, नवरात्री स्पेशल Amazon Great Indian Festival 2020 के ऑफर के बारे में बताने वाला हूँ कि आप अमेज़ॉन से Online Navrarti Shopping कैसे करें | 

Amazon Great Indian Festival ( नवरात्री स्पेशल )

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल नवरात्री स्पेशल में आप 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलने वाला है | जिसमे आप ऑनलाइन नवरात्री शॉपिंग कर पाएंगे | अमेज़न में इसके लिए अलग से  Navratri Shopping Store (Celebration Unmatched ) का सेक्शन बनाया है | जहाँ पर आपको बहुत सारे Offers देखने को मिल जायेंगे | 

Navratri Shopping Store 

नवरात्री में पूजा सामग्री की आवश्यकता होती है , देवी मूर्ति खरीदते है और इस बार आप ऑनलाइन पूजा सामग्री खरीद सकते हो , अगर आप इस महामारी में बाजार से ऑफलाइन खरीददारी न करके भीड़ से बचना चाहते है या फिर आप अपना समय बचाना चाहते है तो आप सुरक्षित ऑनलाइन नवरात्री पूजा सामग्री और देवी मूर्ति इत्यादि खरीद सकते है |   
पूजा सामग्री और देवी मूर्ति में 50% ऑफर देखने को मिल जाता है |  
प्रोडक्ट लिंक - पूजा सामग्री

यहाँ पर आपको बहुत ही सुन्दर सुन्दर डांडिया देखने को मिल जाता जाता है जो ऑनलाइन गरबा , होम गरबा  या ऑनलाइन गरबा के साथ साथ नवरात्री थीम पर फोटोशूट या सेल्फी के भी काम आ सकता है | इस बार आप किराये का गरबा ड्रेस खरीदने से बचे , और सुरक्षित रहे , आप इस बार महामारी में साफ सफाई ख्याल रखे, दुसरो का पहना हुआ न पहने | इस बार आप ऑनलाइन गरबा ड्रेस खरीद सकते है जो लम्बे समय तक काम आएगा , ये किराये से लेने की तुलना में थोड़ा महंगा जरूर पड़ेगा,लेकिन सुरक्षा की  दृष्टि से ये बहुत जरुरी है | 
प्रोडक्ट लिंक - सुन्दर डांडिया जोड़ी

पारम्परिक परिधान में 70 % तक का छूट है ,जिसमे गरबा ड्रेस (Online Garba Dress ) ,चनिया चोली (Online Chaniya Choli ),स्पेशल लेहंगा चोली (Navratri Special Lehenga  Choli ),गुजराती चनिया चोली ( Online Gujrati Chaniya Choli ),नवरात्री टॉप ऑनलाइन Navratri Tops Online India ) खरीद सकते है |  
प्रोडक्ट लिंक - नवरात्री गरबा ड्रेस

अगर आप गरबा ड्रेस साथ सही कॉम्बिनेशन का एक्सेसरीज नहीं लेते है , तो वो आपके लुक को बैलेंस नहीं कर पाता है | इसलिए जरुरी है कि सही कॉम्बिनेशन की फैशन एक्सेसरीज और गोल्ड ज्वेलरी खरीदी जाये | 
Fashion Accessories में 60 % का ऑफर चल रहा है , वही आपको 
प्रोडक्ट लिंक - फैशन एक्सेसरीज

fashion & Gold Jwellery में 50% Discount देखने को मिल जाता है | 
प्रोडक्ट लिंक - फैशन और गोल्ड ज्वेलरी
Make , Perfume & Others में 40% डिस्काउंट मिल जाता है , जिससे आपके लुक में आप और चार चाँद लगा सकते है, और अपने परफ्यूम की खुशबू से माहौल बदल सकते है | 
प्रोडक्ट लिंक - मेकअप और परफ्यूम

नवरात्री में सभी देवी माँ के लिए सजावट करते है , साथ ही अपने घरो को भी डेकोरेट करते है  ऐसे में इस बार कुछ अलग तरह की सजावट आप ऑनलाइन शॉपिंग करके कर सकते है | Home Decor Aur Lighting  में 50 % तक का ऑफर मिल जाता है | 

अगर गरबा ड्रेस के साथ जूते अच्छे न हो तो कुछ अधूरा सा लगता है , ऐसे में आप अपने गरबा ड्रेस के हिसाब से सही फुटवियर सेलेक्ट कर सकते है , जिसमे आपको 50 % तक ऑफर मिल  है |  

त्योहारों में बच्चे बहुत ही खुश रहते है , उन्हें नए कपड़े ,जूते ,नयी नयी चीजें जाये मिल जाये तो और भी ज्यादा खुश हो जाते है , तो किसी के लिए कुछ ख़रीदे न ख़रीदे बच्चो के लिए इस नवरात्री जरूर ख़रीदे, नये नवरात्री गरबा ड्रेस,फुटवियर,डांडिया जैसे आइटम | बच्चो के कपड़े और फुटवियर में 70 % मिल जाता है | 
प्रोडक्ट लिंक - बच्चो के आइटम


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box

Recent Post

ऑनलाइन राखी कैसे बेचें? एक सम्पूर्ण गाइड 2025 | Sell Rakhi Online in Hindi

रक्षाबंधन का त्योहार भारत में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस खास अवसर पर हर साल लाखों लोग राखी खरीदते हैं, और आज के डिजिटल युग में ज्यादा...