10 Best Valentines Gift Idea For Girlfriend Boyfriend Husband Wife | Valentines Week List 2021

दोस्तों फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है । ये महीना वैलेन्टाइन्स डे की वजह से बेहद ही खास होता है। इसमें लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं । चाहे गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड की बात हो ,पति-पत्नी की हो सभी इस महीने को काफी पसंद करते हैं । इसके अलावा लोग परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्यार का इजहार करते हैं और Valentines Day मनाते हैं । एक दूसरे को Online Offline Gifts देते हैं ।
         Valentines Day 2021 में अपने Special SomeOne या LoveOne को क्या Gift दे ये सबसे बड़ी समस्या होती है । इसलिए हम यहाँ आप लोगों को 10 Best Valentines Day Gifts 2021 के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपकी मदद हो जाय। हम यहां Online Gifts के बारे बतायेेंगे।
       इससे पहले ये बता दे कि वैलेंटाइन डे 7 फरवरी से शुरु होता है और पूरे हफ्ते Celebrate किया जाता है। 14 फरवरी को वैलेन्टाइन्स डे मनाते हैं । माना जाता है कि इस दिन प्यार का इजहार करने से बात बन जाती है।
Valentines Day Gift
10 Best Valentines Gift For Girlfriend Boyfriend Husband Wife 

Valentines Week List 2021 

 पहला दिन - Rose Day  - 7 फ़रवरी 
दूसरा दिन - Propose Day - 8 फ़रवरी 
तीसरा दिन - Chocolate Day - 9 फ़रवरी 
चौथा दिन - Teddy Day - 10 फ़रवरी 
पांचवा दिन - Promise Day - 11 फ़रवरी 
छठवां दिन - Hug Day - 12 फ़रवरी 
सातवा दिन - Kiss Day - 13 फ़रवरी
आठवां दिन - Valentines Day - 14 फ़रवरी 

पहला दिन ( First Day )- Rose Day 7 फरवरी 

यह दिन वैलेंटाइन्स सप्ताह का पहला दिन होता है और बेहद ही खास दिन होता है | इस दिन लड़के अपने girl friend या Wife को और लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड या पति को Rose देकर अपने प्यार को जाहिर करते है | लाल गुलाब ( Red Rose ) को Love Symbol भी माना जाता है ।

दूसरा दिन ( Second Day ) - Propose Day 8 फ़रवरी 

प्रपोस डे वैलेन्टाइन्स सप्ताह का दूसरा दिन होता है। यह रोमांटिक डे होता है । इस दिन Lovers एक दूसरे को propose करते हैं । अगर प्यार का इजहार अभी तक नही किया गया है तो आज के दिन Propose करने का चांस लिया जाता है। 

तीसरा दिन ( Third Day )- Chocolate Day 9 फरवरी 

इस दिन लोग अपने प्यार में और भी मिठास घोलने के लिये एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं । इस दिन Lovers को उसका फ़ेवरेट चॉकलेट दिया जाता है । वैसे भी लड़कियों को चॉकलेट बेहद पसंद होता है तो Girl's Chocolate Day कहा जा सकता है ।
 चॉकलेट डे में डेयरी मिल्क एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है । 
 

चौथा दिन - ( Fourth Day ) Teddy Bear Day 10 फरवरी 

आज के दिन सभी अपने Lovers को Teddy Bear Gift देते है । लड़कियों को Soft Teddy Bear बहुत प्रिय होते हैं। यह दिन Teddy bear Day के नाम से मनाया जाता है। साथ ही और भी प्यारे प्यारे गिफ्ट दिये जाते हैं ।

पांचवा दिन - ( Fifth Day ) Promise Day 11 फरवरी 

इस दिन लोग अपने Spcial Someone को Promise करते है कि हमेशा एक दूसरे को इसी तरह से प्यार करेंगे और एक दूसरे के साथ निभाते रहेंगे । वैलेन्टाइन्स वीक का यह पांचवा दिन प्रोमिस डे के नाम से मनाया जाता है । 

छठवां दिन ( Sixth Day ) Hug Day 12 फरवरी 

इस सभी अपने Love Ones को Hug करते हैं ( गले लगाते हैं) और एक दूसरे के प्यार को महसूस करते हैं । Hug करने से प्यार और भी गहरा हो जाता है । यह दिन रोमांटिक डे होता है।

सातवाँ दिन ( Seventh Day ) Kiss Day 13 फरवरी 

यह Valentines Week का सातवाँ दिन होता है । इसमे अपने Lovers को किस करके Celebrate किया जाता है । कुछ लोग इस दिन ही अपना पहला किस का चांस लेते है। यह दिन भी काफी रोमांटिक होता है।

 आठवां दिन ( Eighth Day ) Valentines Day 14 फरवरी 

14 February को वैलेन्टाइन्स वीक का सबसे अहम दिन होता है । कहते है कि इस दिन प्यार का इजहार करने से बात बन जाती है । इस सभी अपने Valentines को Valentines Day Wish करते हैं । Valentines Day को अपने Lover (Girlfriend, Boyfriend ,Wife , Husband ) को Special Gift दिया जाता है। कुछ स्पेशल प्लानिंग की जाती है ।
           
 कोई  बाहर फेमस जगहों पर घूमने जाते है। कोई होटल रैस्टोरेंट या पब जाते हैं । कोई अपने प्यार के साथ लांग  ड्राइव पर जाकर Enjoy करते हैं । कोई घर पर ही स्पेशल अरेंजमेंट करके  Valentines Day को Celebrate करते हैं । 

   Google पर इस दिन Valentines Day QuotesValentines Day Status , best Valetinesday Gifts, Valentine's week List 2021, Valentines Dates, valentine's day idea यही सर्च करते रहते हैं 

     कोई कोई अपने पार्टनर को बहुत ही मँहगे गिफ्ट देकर खुश करते हैं । कुछ लोग अगर लांग डिस्टेन्स रिलेशनशिप में है तो ऑनलाइन गिफ्ट ( Online Gifts) भेजते हैं । अगर आपको पता नहीं कि ऑनलाइन वेलेंटाइन डे गिफ्ट कैसै भेजते हैं तो हम यहां आपको बतायेंगे कि कैसे भेेेेजते हैं ।
 

ONLINE VALENTINES DAY GIFT ऐसे भेजें ।

ऑनलाइन वेलेंटाइन गिफ्ट भेजने के लिये दुनिया के सबसे बड़े और विश्वसनीय साइट पर जाये।अपना अकाउंट बनाये अगर अकाउंट पहले से है। तो लाॅग इन करें । फिर अपना गिफ्ट सेलेक्ट करके Buy के विकल्प पर क्लिक करें । फिर आप अपना पेमेन्ट करने का तरीका चुनें । जैसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड, UPI , Pay On Delivery विकल्प मिलेंगे । आप अपना पेमेन्ट का तरीका चुनें ले । 2 दिन से एक हफ्ते के अन्दर आपके दिये हुये पते पर पहुंच जायेगा। 
   अगर आपको जल्दी गिफ्ट पहुँचाना है तो Amazon Prime membership लेना होगा जिसके लिये 500 रूपये एक साल के मेम्बरशिप के लिये देना होता है । इस तरह से आप Special Someone के लिये ऑनलाइन गिफ्ट भेज कर सरप्राइज दे सकते हैं । अगर आपका पार्टनर आपसे दूर रहता है तो भी ऑनलाइन गिफ्ट भेज सकते हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box

Recent Post

ऑनलाइन राखी कैसे बेचें? एक सम्पूर्ण गाइड 2025 | Sell Rakhi Online in Hindi

रक्षाबंधन का त्योहार भारत में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस खास अवसर पर हर साल लाखों लोग राखी खरीदते हैं, और आज के डिजिटल युग में ज्यादा...