Mahtari Vandan Yojna Ka Online Form Kaise Bhare । महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म ऐसे भरें

Mahtari Vandan Yojna 2024  महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट की एक बेहतरीन योजना है । महतारी वंदन योजना की घोषणा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी जनसभा के दौरान किया था। प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में "महतारी वंदन योजना" लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
              राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की जाएगी | 
योजना के के अनुसार छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला इस योजना का लाभ उठा पाएंगे  | 
जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा हो , उस वर्ष की 1  जनवरी को  महिला की आयु 21  वर्ष से काम होनी चाहिए | 
विधवा ,परित्यक्ता,तलाकशुदा , महिला भी इस योजना के लिए पात्र होंगी |  
योजना के अनुसार पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा | 
सामाजिक सहायता कार्यक्रम , विभिन्न पेंशन योजनाओ से पेंशन लेने वाली महिलाओ को 1000 से कम पेंशन होने से  , जितना पेंशन होगा उसे 1000 में कम करके शेष राशि का भुगतान किया जायेगा | 
        जिस महिला के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी वाला हो , या जिसके परिवार में कर देने वाले हो या महिला सांसद या विधायक जैसे पद में हो , तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे | 
              Mahtari Vandan Yojna का ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म  5 फ़रवरी 2024 से  पंजीयन शुरू हो गया है  | Online form भरने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो के लिंक से वीडियो देख सकते है और आप भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है | हमने वीडियो में स्टेप बाइ स्टेप बताया है कि महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे | फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फ़रवरी 2024 है | राशि का भुगतान 8 मार्च 2024 को किया जायेगा                    योजना का लाभ लेने के लिए स्वसत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो , स्थानीय निवासी के सम्बन्ध में निवास प्रमाण पत्र , राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज , स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड , विवाह का प्रमाण पत्र , यदि हो तो पति का एवं स्वयं पैन कार्ड , ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी |           
                विधवा होने पर पति का प्रमाण पत्र ,परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी ,वार्ड,ग्राम पंचयत द्वारा जारी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी | जन्म प्रमाण पत्र ,कक्षा दसवीं या बारहवीं की अंकसूची या स्थानांतरण पत्र ,पैन कार्ड , मतदाता परिचय पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस से कोई एक प्रस्तुत करना होगा | पात्र महिला का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथ स्वघोषणा पत्र शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा | महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं को ऑनलाइन पोर्टल में लॉग इन करना होगा | जिसका लिंक दिया गया है , आप इस लिंक पर क्लिक करके आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते है और ऑफलाइन आंगनबाड़ी या अपने वार्ड  के पार्षद की मदद से जमा कर सकते है या फिर आप इसी पोर्टल से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं | 

पोर्टल लिंक -   
https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/
                




       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box

Recent Post

ऑनलाइन राखी कैसे बेचें? एक सम्पूर्ण गाइड 2025 | Sell Rakhi Online in Hindi

रक्षाबंधन का त्योहार भारत में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस खास अवसर पर हर साल लाखों लोग राखी खरीदते हैं, और आज के डिजिटल युग में ज्यादा...