जब से PUBG Mobile को भारत में बैन किया गया है , तब से PUBG खेलने वाले निराश और परेशांन हो गए है |सभी यही सोच रहे है कि क्या PUBG Mobile का बैन हट सकता है भारत में ?क्या फिर से पबजी मोबाइल खेल पाएंगे ? भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद और डाटा प्राइवेसी और नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए 224 एप्लीकेशन भारत में बैन कर दिया गया , जिसमे tiktok के साथ साथ PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite भी बैन कर दिया गया था |
हम बता दे कि PUBG कोरियन कंपनी ब्लू होल के पबजी कॉर्पोरेशन के द्वारा डेवलप किया गया है , और पबजी मोबाइल को डेवलप करने में पबजी कॉर्पोरशन और chinese कंपनी Tencent Games की साझेदारी है | लेकिन PUBG कॉर्पोरेशन ने इंडिया पबजी की लोकप्रियता और सबसे बड़े गेमिंग मार्किट को देखते हुए इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहती है और उन्होंने इंडिया में PUBG मोबाइल को इंडिया में खुद ही संभालेगी , टेनसेंट गेम्स जो की Chinese कंपनी है , अब वो इंडिया में PUBG Mobile में हिस्सेदार नहीं होगी | PUBG कॉर्पोरेशन ने अपने पोस्ट में सभी इंडियन गेमिंग कम्युनिटी को धन्यवाद देते हुए ये जानकारी साझा की है , और चाइनीस कंपनी के हटने के बाद भारत सरकार से Pubg Ban हटाने के लिए बात किया जायेगा और कुछ नियम और शर्तो बदलाव करके PUBG Mobile फिर से इंडिया में शुरू हो सकता है , इसमें कुछ समय जरूर लग सकता है , लेकिन ये PUBG लवर्स के ख़ुशी की बात है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box